Bigg Boss 18: ‘मैं तो थप्पड़ मार देता’, अविनाश मिश्रा पर लगे फ्लर्टिंग के झूठे आरोप, तो भड़क उठे करणवीर मेहरा

Must Read

Bigg Boss 18 Update: सलमान खान (Salman Khan)का विवादित रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. ऐसे में हर दिन शो में नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. हाल ही में घर में एक नया बवाल देखने को मिला. दरअसल अविनाश मिश्रा ने जब कशिश कपूर को उनके साथ ‘एंगल’ बनाने को लेकर ताना कसा तो कशिश कपूर ने एक्टर को ‘वुमनाइजर’ कह डाला. जिसपर घर में एक अदालत हुई और इसमें करणवीर मेहरा कशिश पर बुरी तरह भड़कते दिखे.

अविनाश और कशिश के मुद्दे पर हुई अदालत

दरअसल शो के हालिया एपिसोड में बिग बॉस ने कशिश कपूर और अविनाश मिश्रा के मुद्दे पर एक अदालत बैठाई. जिसमें करणवीर मेहरा को अविनाश का वकील बनाया और रजत दलाल को कशिश कपूर का. ऐसे में इस टास्क को लेकर घर में खूब बवाल मचा. इस बीच सारा खान एक बार फिर करणवीर मेहरा संग बहस करती नजर आई और उन्होंने इस मामले में करण की बहन को बीच में लाती दिखी.

 

सारा खान पर भड़के करणवीर मेहरा

सारा खान ने करणवीर मेहरा से झगड़ते हुए कहा कि, ‘अगर कशिश की जगह यहां तुम्हारी बहन होती, तो तुम क्या करते.’ इसपर करणवीर बुरी तरह से भड़क जाते हैं और सारा को जवाब देते हुए कहा कि, ‘अगर मेरी बहन किसी लड़के पर इस तरह के झूठे इल्जाम लगाती तो मैं तो उसे सच में थप्पड़ रसीद कर देता, अगर वो ऐसे फ्लर्ट करती और फिर झूठ बोलती तो मैं पक्का थप्पड़ मार देता.’ इसके साथ ही करण ने कहा कि कशिश यहां पर वुमन कार्ड प्ले कर रही हैं.

बता दें कि इस हफ्ते विवियन डीसेना, चाहत पांडे, रजत दलाल, कशिश कपूर, सारा खान , ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटिड है. वहीं करणवीर मेहरा और उनका ग्रुप सेफ है.

- Advertisement -
Latest News

मासूम से दरिंदगी के खिलाफ प्रदेशभर में प्रदर्शन:मुंह पर काली पट्टी बांधकर कांग्रेसियों ने जताया विरोध

दुर्ग।' जिले में 6 साल की मासूम बच्ची से रेप और हत्या की वारदात ने पूरे प्रदेश को झकझोर...

More Articles Like This