भाजपा नेता की हत्या: जमीन विवाद में गोली मारने का मामला, राजनीतिक हलचल तेज

Must Read

BJP Leader Murdered In Sonipat: इस वक्त की बड़ी खबर हरियाणा से आई है। हरियाणा के सोनीपत में गोली मारकर बीजेपी नेता की हत्या कर दी गई है। जमीन विवाद में ही पड़ोसी ने भाजपा नेता सुरेंद्र जवाहरा पर ताबड़तोड़ गोली मारकर उनकी जान ले ली। सुरेंद्र मुंडलाना मंडल अध्यक्ष थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी सामने आई है कि बीजेपी नेता ने आरोपी के बुआ की जमीन खरीदी थी। आरोपी ने कुछ दिन पहले बीजेपी नेता को जमीन पर कदम नहीं रखने की चेतावनी भी दी थी। इसे लेकर बीजेपी नेता की कई बार आरोपी से कहासुनी भी हुई थी। वहीं, शुक्रवार की रात में जब बीजेपी नेता जमीन पर बुहाई करने के लिए गए तो आरोपी भी पहुंच गया और दोनों के बीच विवाद हो गया।

साथ में खाया खाना, फिर उतारा मौत के घाट: होली के दिन दोस्त बना कातिल

पुलिस के मुताबिक सदर थाना गोहाना इलाके के जवाहरा गांव में पूरी वारदात हुई। हत्या को देर रात साढ़े 9 बजे गांव जवाहरा में अंजाम दिया गया। बताया जाता है कि बीजेपी नेता ने पड़ोसी के बुआ की जमीन खरीदी थी, जिसे लेकर विवाद चल रहा था।

 

 

- Advertisement -
Latest News

मासूम से दरिंदगी के खिलाफ प्रदेशभर में प्रदर्शन:मुंह पर काली पट्टी बांधकर कांग्रेसियों ने जताया विरोध

दुर्ग।' जिले में 6 साल की मासूम बच्ची से रेप और हत्या की वारदात ने पूरे प्रदेश को झकझोर...

More Articles Like This