सारंगढ़। 24 फरवरी : परिक्षेत्र बरमकेला के लेंध्रा सर्किल में बिजली करंट से तेंदुआ और जंगली सुअर का शिकार करने वाले तीसरे आरोपी को 55 दिन बाद वन विभाग ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी खूबीचंद बरिहा (45) निवासी करनपाली तड़के छापेमारी कर पकड़ा गया।
वन विभाग की डिप्टी रेंजर हीरालाल नायक के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में वनरक्षक हीरालाल चौधरी, विजय कुमार भोय, प्रफुल्ल कुमार हरबंश, करण सिंह राठिया और महिला वनरक्षक दीपिका कुर्रे शामिल रहे