चुनावी रंजिश में भिड़े दो गुट, हिंसा में एक की मौत, इलाके में तनाव

Must Read

बिलाईगढ़ – त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव तो शांति से संपन्न हो गया लेकिन चुनावी रंजिश खत्म नही हुआ चुनाव लडना इतना खतरनाक हो गया की आज जान तक लेने और गवाने में लोग उतारू हो चुके है ऐसा ही ताजातरीन मामला बिलाईगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम तालगांव अलीकुद का है जहा म दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ है. दोनों ही पक्षों में जमकर चला लाठी डंडा और टंगिया घटना का कारण चुनावी रंजिश को लेकर बताए जा रहा है जिसमें प्राण घातक हमला हुआ दोनों गुट में खूनी हमला में एक की हुई मौ..त हो गई है और, दोनो पक्षों में 4 लोग घायल हुए है उसमे भी 2 घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रहीं जिसको रेफर करने की तैयारी इस घटना के बाद बिलाईगढ़ समेत आस पास के पुलिस बल मौके पे मौजूद

- Advertisement -
Latest News

कृमिरोधक और आयरन गोली का सीएमएचओ डॉ निराला ने शिक्षिकों को दिया प्रशिक्षण*  

*कृमिरोधक और आयरन गोली का सीएमएचओ डॉ निराला ने शिक्षिकों को दिया प्रशिक्षण* *डॉ निराला ने शिशु, किशोर और माताओं...

More Articles Like This