Budget 2025 : बजट में 80 करोड़ लोगों के लिए होगा ऐलान, मंत्री बोले- मिलता रहेगा मुफ्त अनाज

Must Read

1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्माला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी. इस बजट से पहले ही केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने कहा है कि वर्ष 2025-26 के बजट में गरीबों को मुफ्त अनाज देने की योजना जारी रहेगी.

जारी रहेगी ये स्कीम  

80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज

आठवले ने अपने मंत्रालय के बजट के बारे में कहा कि 2025-26 का बजट किसानों, गरीबों, युवाओं, महिलाओं और बेरोजगारों के लिए कई योजनाएं लेकर आएगा. प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज देने की योजना को जारी रखने का भी स्वागत किया.अंत में उन्होंने नशामुक्त भारत अभियान पर भी जोर दिया और कहा कि उनके मंत्रालय की तरफ से इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं.

इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा,कि पीएम मोदी एक बहादुर नेता हैं, जिन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में वर्षों तक सेवा की. राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए आठवले ने कहा कि वह अक्सर झूठ बोलते हैं और संविधान में बदलाव की बातें करते हैं, जो गलत है। संविधान को बदलने का किसी को भी अधिकार नहीं है, और मोदी जी संविधान को मजबूत करने वाले नेता हैं. आठवले ने कांग्रेस के शासनकाल में आपातकाल का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि इंदिरा गांधी ने संविधान का उल्लंघन किया और देश को धोखा दिया.

अपनी पार्टी, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के बारे में आठवले ने बताया कि पार्टी छोटे आकार में होने के बावजूद देशभर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है. नागालैंड और मणिपुर में उनकी पार्टी के विधायक हैं और अगर दो और राज्यों में मान्यता मिलती है तो पार्टी के लिए यह बहुत अच्छा होगा. उन्होंने यह भी बताया कि उनकी पार्टी आगामी दिल्ली चुनावों में 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बाकी सीटों पर भाजपा का समर्थन करेगी.आईएएनएस

- Advertisement -
Latest News

मासूम से दरिंदगी के खिलाफ प्रदेशभर में प्रदर्शन:मुंह पर काली पट्टी बांधकर कांग्रेसियों ने जताया विरोध

दुर्ग।' जिले में 6 साल की मासूम बच्ची से रेप और हत्या की वारदात ने पूरे प्रदेश को झकझोर...

More Articles Like This