Champions Trophy 2025 से पहले PCB को लगा बड़ा झटका, इस बड़ी वजह के चलते नहीं होगा कप्तानों का फोटोशूट

Must Read

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड 19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करनी है जिसको लेकर शेड्यूल का ऐलान जहां पहले ही किया जा चुका है, तो वहीं 8 देशों के इस टूर्नामेंट में मेजबान पाकिस्तानी टीम को छोड़कर बाकी सभी ने अपनी स्क्वाड का भी ऐलान कर दिया है। वहीं पीसीबी को 30 जनवरी को टूर्नामेंट को लेकर एक बड़ा झटका भी लगा जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने से पहले सभी टीमों के कप्तानों का एकसाथ कोई फोटोशूट कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा और ना ही कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। इस खबर के सामने आने के साथ ये भी साफ हो गया कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का पाकिस्तान जाने की संभावना भी अब पूरी तरह से खत्म हो गई है।

टीमों के व्यस्त कार्यक्रम की वजह से लिया गया ये फैसला
पीसीबी के सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए अपने बयान में कप्तानों के फोटोशूट कार्यक्रम को रद्द किए जाने के पीछे के कारण को लेकर बताया कि कुछ टीमों के व्यस्त शेड्यूल को देखते हुए ये फैसला लेने पर हमें मजबूर होना पड़ा। टूर्नामेंट का आगाज होने से पहले कुछ टीमें अन्य सीरीज खेलने में व्यस्त हैं, जिसमें इंग्लैंड की टीम भारत में वनडे सीरीज खेल रही है तो ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका के दौरे पर है। ऐसे में उनकी टीमों के कप्तान पाकिस्तान में उद्घाटन समारोह के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम इस दिन पहुंचेगी पाकिस्तान
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले चार वेन्यू पर खेले जाएंगे, जिसमें भारतीय टीम जहां दुबई में अपने मुकाबले खेलेगी तो पाकिस्तान में तीन स्टेडियम में मैच खेले जाएंगे। इंग्लैंड की टीम 18 फरवरी को जहां पाकिस्तान पहुंचेगी तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम श्रीलंका का दौरा खत्म करने के बाद 19 फरवरी को पाकिस्तान पहुंचेगी। भारतीय टीम यदि टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह को पक्का करते हैं तो फिर ये खिताबी मुकाबला दुबई में खेला जाएगा और यदि ऐसा नहीं होता है तो लाहौर में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला होगा।

- Advertisement -
Latest News

मासूम से दरिंदगी के खिलाफ प्रदेशभर में प्रदर्शन:मुंह पर काली पट्टी बांधकर कांग्रेसियों ने जताया विरोध

दुर्ग।' जिले में 6 साल की मासूम बच्ची से रेप और हत्या की वारदात ने पूरे प्रदेश को झकझोर...

More Articles Like This