छत्तीसगढ़: शिवरीनारायण मेले जाते वक्त हुआ हादसा, एक युवक की दर्दनाक मौत, दूसरा गंभीर घायल

Must Read

बलौदाबाजार. छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. राष्ट्रीय राजमार्ग 130 बी पर तेज रफ्तार माजदा वाहन ने स्कूटी सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि युवक का सिर धड़यह घटना कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम छांछी बस स्टैंड के पास घटी है. मृतक युवक स्कूटी पर सवार होकर कसडोल से शिवरीनारायण मेले में जाने के लिए निकला था.

सारंगढ़-बिलाईगढ़ : सीईओ की आईडी से बने 62 फर्जी कार्ड, पुलिस ने दर्ज किया केस!

हादसे के समय उसके साथ एक अन्य युवक भी मौजूद था, जो गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है.जानकारी के अनुसार, मृतक बलौदाबाजार के इंदिरा कॉलोनी का निवासी था. घटना की सूचना मिलते ही कसडोल पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. अलग हो गया. इस घटना से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है.

- Advertisement -
Latest News

मासूम से दरिंदगी के खिलाफ प्रदेशभर में प्रदर्शन:मुंह पर काली पट्टी बांधकर कांग्रेसियों ने जताया विरोध

दुर्ग।' जिले में 6 साल की मासूम बच्ची से रेप और हत्या की वारदात ने पूरे प्रदेश को झकझोर...

More Articles Like This