छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव: भाजपा का परचम, 10 नगर निगमों में बढ़त, कांग्रेस कार्यालय में सन्नाटा

Must Read

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनावों की मतगणना जारी है और शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जबरदस्त बढ़त मिल रही है। राज्य के 10 में से 10 नगर निगमों में भाजपा आगे चल रही है, जबकि कई नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में भी भाजपा प्रत्याशी विजयी हो चुके हैं।

10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के विधार्थियों के लिए हेल्पलाइन सेंटर कल से होगा शुरू

भाजपा कार्यालय में जश्न की तैयारी, कांग्रेस में सन्नाटा
भाजपा की इस बड़ी जीत का जश्न मनाने की तैयारी जोरों पर है। रायपुर स्थित भाजपा जिला कार्यालय में 10 हजार लड्डू तैयार किए गए हैं। इसके अलावा, 3 हजार गुलाब जामुन और एक हजार से अधिक बालूशाही भी बनाई गई है। कार्यकर्ता जीत के जश्न में झूमने की तैयारी में हैं।

दूसरी ओर, कांग्रेस को इस चुनाव में करारी शिकस्त मिलती दिख रही है। रायपुर में कांग्रेस के जिला कार्यालय में ताला लटका हुआ है और वहां पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है।

- Advertisement -
Latest News

मासूम से दरिंदगी के खिलाफ प्रदेशभर में प्रदर्शन:मुंह पर काली पट्टी बांधकर कांग्रेसियों ने जताया विरोध

दुर्ग।' जिले में 6 साल की मासूम बच्ची से रेप और हत्या की वारदात ने पूरे प्रदेश को झकझोर...

More Articles Like This