दिल्ली की सीएम आतिशी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगीं। बता दें कि वह दिल्ली की कालका जी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं।
एक्स पर किया पोस्ट
सीएम आतिशी ने एक्स पर एक पोस्ट कर नामांकन दाखिल करने की जानकारी दी। उन्होंने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा, ‘आज अपना नामांकन भरने जा रही हूं। कालकाजी मंदिर जाऊंगी और कालका माई का आशीर्वाद लूंगी। फिर गिरी नगर गुरुद्वारे में अरदास कर, नामांकन रैली की शुरुआत करूंगी। पिछले 5 साल, कालकाजी के मेरे परिवार से, मुझे बहुत प्यार मिला है। मुझे भरोसा है कि उनका आशीर्वाद मुझ पर बना रहेगा।’ इस पोस्ट में उन्होंने एक पोस्टर भी शेयर किया है, जिसमें उनके रोड शो के बारे में जानकारी दी गई है। उनका रोड शो गिरि नगर गुरुद्वारा से शुरू होगा। फिर महाराजा अग्रसेन रोड, गुरु रविदास मार्ग गुरुद्वारा गली नं- 01, गुरु रविदास मार्ग (हनुमान मंदिर गली नं- 13) नवजीवन कैम्प मस्जिद, बाबा फतेह सिंह मार्ग और शहीद राजीव गांधी कॉलोनी (ट्रांसिट कैम्प) से होते हुए सी – लाल चौक माँ आनंद माई मार्ग पर समाप्त होगा।
पिछले चुनावों में क्या रहा था रिजल्ट?
बता दें कि 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी ने इस सीट से जीत हासिल की थी। यहां मुख्य मुकाबला आतिशी और बीजेपी उम्मीदवार धर्मवीर के बीच था। आतिश को कुल 55,897 वोट मिले और उन्होंने बीजेपी धर्मवीर को 11,393 वोटों से हरा दिया था। वहीं कांग्रेस की शिवानी को महज 4,965 वोट ही मिले।