लेक्स फ्रिडमैन पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने लोकतंत्र और आलोचना पर दी अहम प्रतिक्रिया

Must Read

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में मशहूर पॉडकास्टर और रिसर्चर लेक्स फ्रिडमैन के साथ एक खास बातचीत में शामिल हुए। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के जीवन, विचारधारा और वैश्विक मुद्दों पर उनके दृष्टिकोण की झलक भी मिली। यह चर्चा भारत की संस्कृति, राजनीति, आध्यात्मिकता और तकनीकी विकास जैसे कई अहम विषयों को समेटे हुए है।

इस पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने बचपन, हिमालय की यात्रा, संन्यास के विचार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और हिंदू राष्ट्रवाद पर अपने विचार साझा किए। इसके साथ ही, उन्होंने महात्मा गांधी, भारत-पाकिस्तान संबंधों, यूक्रेन में शांति प्रयासों, चीन और शी जिनपिंग से संबंधों, 2002 के गुजरात दंगों, लोकतंत्र, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), शिक्षा और ध्यान जैसी अहम विषयों पर भी अपनी राय भी जाहिर की है। तीन घंटे के इस पॉडकास्ट में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मेरी ताकत 140 करोड़ भारतीय हैं।

फोन नहीं हो रहा चार्ज? डोंट वरी! अपनाएं ये तरीके

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पॉडकास्ट में RSS से अपने जुड़ाव के बारे में बात करते हुए कहा, “मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मैंने RSS जैसे प्रतिष्ठित संगठन से जीवन का सार और मूल्य सीखा। मुझे उद्देश्यपूर्ण जीवन मिला।”

उन्होंने आगे कहा, “बचपन में RSS की सभाओं में जाना हमेशा अच्छा लगता था। मेरे मन में हमेशा एक ही लक्ष्य रहता था, देश के काम आना। यही ‘संघ’ (RSS) ने मुझे सिखाया। RSS इस साल 100 साल पूरे कर रहा है। RSS से बड़ा कोई ‘स्वयंसेवी संघ’ दुनिया में नहीं है।”

- Advertisement -
Latest News

मासूम से दरिंदगी के खिलाफ प्रदेशभर में प्रदर्शन:मुंह पर काली पट्टी बांधकर कांग्रेसियों ने जताया विरोध

दुर्ग।' जिले में 6 साल की मासूम बच्ची से रेप और हत्या की वारदात ने पूरे प्रदेश को झकझोर...

More Articles Like This