राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है, लेकिन चुनावी माहौल के बीच एक और बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम सामने आया है। राजनांदगांव में जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष भागवत साहू ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना त्यागपत्र प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को सौंपते हुए पार्टी के प्रति नाराजगी जताई।
बताया जा रहा है कि भागवत साहू ने यह कदम जिला पंचायत सदस्य चुनाव में पार्टी से समर्थन न मिलने के कारण उठाया। उनके इस निर्णय से कांग्रेस में हड़कंप मच गया है और अब पार्टी के भीतर बदलाव की अटकलें तेज हो गई हैं। साहू के इस्तीफे ने कांग्रेस में एक नई चर्चा का विषय पैदा कर दिया है, जिससे आगामी दिनों में पार्टी की रणनीति पर असर पड़ सकता है।
अब देखना यह होगा कि साहू के इस्तीफे के बाद कांग्रेस पार्टी किस दिशा में आगे बढ़ेगी और क्या यह कदम पार्टी में और अधिक बगावत की शुरुआत होगा?