कोलकाता समेत कई शहरों में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.1

Must Read

पश्चिम बंगाल पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में आज सुबह सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इसके साथ ही ओडिशा और झारखंड के भी कुछ जिलों में आज सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का प्रभाव समुद्र के अंदर था जिसकी वजह से जमीनी सतह पर इसका प्रभाव कम देखा गया। जानकारी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 5.1 बताई गई है। भूकंप से किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है लेकिन भूकंप की दहशत से लोग घरों से बाहर निकलकर भागे। भूकंप समुद्र के अंदर आने से समुद्र के किनारे रहने वाले लोगों में भय का माहौल है। कोलकाता में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, लेकिन भूकंप कुछ पलों तक महसूस किया गया।

रमन सिंह बोले-“पार्षद से सीएम तक का सफर, लेकिन ठेकेदारी नहीं की” – पूर्व मंत्री की सीख

ओडिशा के इन जिलों में महसूस हुए भूकंप के झटके

भूकंप के झटके विशेष रूप से ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर, पुरी, पारादीप, बारीपदा, संबलपुर, अनुगुल, केंद्रापड़ा, जगतसिंहपुर और बालेश्वर में महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई है। भूकंप का केंद्र बंगाल की खाड़ी में बताया गया है। कहा जा रहा है कि भूकंप के झटके आज सुबह भारत समेत बांग्लादेश के कई हिस्सों में महसूस किए गए। ओडिशा में भूकंप का केंद्र पुरी से 286 किमी और बरहमपुर से 394 किमी दूर बताया गया है।

झारखंड में भी भूकंप के झटके

झारखंड की राजधानी रांची में सुबह 6 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि यहां की भूकंप की तीव्रता का रिकॉर्ड अभी सामने नहीं आया है और ना ही इस भूकंप से अभी तक किसी तरह के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। भूकंप का झटका महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। आईएमडी के अधिकारी ने बताया कि भूकंप का केंद्र अक्षांश 19.52 उत्तर और 88.55 पूर्वी देशांतर पर महसूस किया गया। भूकंप से फिलहाल लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन सावधान रहने की जरूरत है।

- Advertisement -
Latest News

मासूम से दरिंदगी के खिलाफ प्रदेशभर में प्रदर्शन:मुंह पर काली पट्टी बांधकर कांग्रेसियों ने जताया विरोध

दुर्ग।' जिले में 6 साल की मासूम बच्ची से रेप और हत्या की वारदात ने पूरे प्रदेश को झकझोर...

More Articles Like This