पटना : लैंड फॉर जॉब केस में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से मंगलवार को पटना के ED ऑफिस में करीब 4 घंटे तक पूछताछ हुई। करीब पौने 3 बजे राबड़ी देवी ED ऑफिस से बाहर निकलीं।
मंगलवार सुबह करीब 10.50 बजे राबड़ी देवी अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के साथ पटना के ED दफ्तर पहुंची थीं। दोनों एक ही गाड़ी में थीं।
दोपहर करीब 12 बजे तेजप्रताप यादव भी ED ऑफिस पहुंचे। तेजप्रताप को पहली बार जमीन के बदले नौकरी मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया।
नागपुर हिंसा: 5 FIR दर्ज, 47 लोग हिरासत में, 31 पुलिसकर्मी घायल
लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप से पूछताछ जारी है। राबड़ी और तेजप्रताप दोनों से अलग-अलग कमरों में बिठाकर पूछताछ की गई।