शॉपिंग मॉल में कमरे के नाम पर ठगी, आरोपी दुर्ग से गिरफ्तार

Must Read

अंबिकापुर।’ के होटल व्यवसायी को शापिंग मॉल में कमरा देने के नाम पर 12.35 लाख रुपये की ठगी करने के आरोपी को सरगुजा पुलिस ने दुर्ग से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने नए बन रहे शापिंग मॉल में दो कमरे देने के नाम पर 14 लाख 35 हजार रुपये बतौर एडवांस लिया था, जिसमें से दो लाख रुपये उसने वापस कर दिए थे। ठगी की शिकायत होटल व्यवसायी ने मणिपुर थाने में दर्ज कराई थी।

भीषण सड़क हादसा, विवाह तय करने गए युवक समेत तीन की दर्दनाक मौत

जानकारी के मुताबिक, नमनाकला निवासी अशोक गुप्ता ने मणिपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि वर्ष 2022 में शुभम बिहार मंगला, बिलासपुर निवासी रासपाल सिंह बागड़िया उनके लक्ष्मी होटल में आ कर रुका था। काफी दिनों तक होटल में रूकने के दौरान दोनों के बीच अच्छी जान-पहचान हो गई थी। रासपाल सिंह बागड़िया के द्वारा अशोक गुप्ता को अंबिकापुर देवीगंज रोड में जमीन का एग्रीमेंट कागज और साईड का नक्शा दिखा कर अंबिकापुर में एक शॉपिंग मॉल बनवाने की जानकारी दी गई।

- Advertisement -
Latest News

मासूम से दरिंदगी के खिलाफ प्रदेशभर में प्रदर्शन:मुंह पर काली पट्टी बांधकर कांग्रेसियों ने जताया विरोध

दुर्ग।' जिले में 6 साल की मासूम बच्ची से रेप और हत्या की वारदात ने पूरे प्रदेश को झकझोर...

More Articles Like This