Game Changer Box Office collection Day 3 Worldwide: राम चरण की लेस्टटे रिलीज ‘गेम चेंजर’ को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड तीन दिन में जबरदस्त कलेक्शन कर लिया है.
राम चरण की ‘गेम चेंजर’ की रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. इस फिल्म से सोलो हीरो के तौर पर एक्टर ने तीन साल बाद बड़े पर्दे पर कमबैक किय़ा है. वहीं आरआरआर एक्टर की इस फिल्म के लिए फैंस भी काफी एक्साइटेड थे. 10 जनवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद ‘गेम चेंजर’ को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. ये फिल्म देश ही नहीं वर्ल्डवाइड गर्दा उड़ा रही है और जोरदार कलेक्शन कर रही है. फिल्म की कमाई की रफ्तार को देखते हुए लग रहा है कि ये दुनियाभर में अब पुष्पा 2 के राज को खत्म कर सकती है.