भीषण सड़क हादसा: डेढ़ साल की मासूम समेत तीन की मौत

Must Read

बालोद।’ छत्तीसगढ़ के बालोद में धमतरी मुख्य मार्ग पर हुए सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। जिनमें एक डेढ़ साल की मासूम बच्ची भी शामिल है। हादसे में 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे में हासिर शैय्यद और आनंद कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों भिलाई पावर हाउस के रहने वाले थे।

बीजापुर में फिर गरजीं गोलियां: 2 नक्सली मारे गए, DRG जवान शहीद, भारी मात्रा में हथियार बरामद

शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे हादसा हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक भिलाई से 6 बाइक राइडर्स केशकाल के लिए निकले थे। वहीं बरही निवासी अक्षय कुमार यादव (27), पत्नी खिलेश्वरी यादव (25) और डेढ़ साल की बेटी दीक्षा के साथ नसबंदी ऑपरेशन के लिए जिला अस्पताल बालोद के निकले थे। इसी दौरान राइडर्स की बाइक और अक्षय की बाइक के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई।

- Advertisement -
Latest News

कृमिरोधक और आयरन गोली का सीएमएचओ डॉ निराला ने शिक्षिकों को दिया प्रशिक्षण*  

*कृमिरोधक और आयरन गोली का सीएमएचओ डॉ निराला ने शिक्षिकों को दिया प्रशिक्षण* *डॉ निराला ने शिशु, किशोर और माताओं...

More Articles Like This