‘कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता’, संसद धक्का-मुक्की कांड को लेकर राहुल गांधी पर भड़के गिरिराज सिंह

Must Read

Giriraj Singh: आज मुंबई में आयोजित एक यज्ञ कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का आचरण संवैधानिक पद पर होने के बावजूद बेहद अशोभनीय था. उनका ये व्यवहार अराजकता को बढ़ावा देने वाला था जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.

गिरिराज सिंह ने कहा “राहुल गांधी ने जानबूझकर बीच से निकलने का प्रयास किया और गुंडागर्दी का माहौल बनाने की कोशिश की. वह कानून को हाथ में लेकर चल रहे थे, लेकिन किसी को भी यह नहीं भूलना चाहिए कि कानून से बड़ा कोई नहीं होता. राहुल गांधी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.”

विपक्ष के दोगले रवैये पर कड़ा हमला

गिरिराज सिंह ने विपक्षी दलों की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा संविधान और देश के प्रति अनादर का रवैया अपनाया है. उन्होंने याद दिलाया कि कांग्रेस ने बाबासाहेब अंबेडकर को भारत रत्न न देकर, जवाहरलाल नेहरू को ये सम्मान दिया था. “कांग्रेस ने बाबा अंबेडकर को देश विरोधी तक कहा था. अब चुनावी लाभ के लिए वे बाबा साहब की नैया में सवार होने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जनता इनकी मंशा को समझ चुकी है.”

बिहार में एनडीए की जीत पर विश्वास

नीतीश कुमार की ओर से किसी भी गलत बात का समर्थन न करने की बात करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में 2025 में एनडीए की सरकार बनेगी. उन्होंने विपक्ष पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि एनडीए केवल विकास की राजनीति करती है. “हम कोई समीकरण नहीं बना रहे बल्कि विकास की दिशा में काम कर रहे हैं.”

गिरिराज सिंह ने केजरीवाल पर साधा निशाना

गिरिराज सिंह ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा “रोहिंग्या रोहिंग्या हैं, बांग्लादेशी बांग्लादेशी हैं. बिहार और पूर्वांचल के 99% लोग दिल्ली में हिंदू हैं. अरविंद केजरीवाल लोगों में भ्रम नहीं फैलाएं.”

सनातन धर्म के समर्थन में गिरिराज सिंह

गिरिराज सिंह ने सनातन धर्म के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि हिंदुस्तान में सनातन धर्म से बड़ा कोई धर्म नहीं हो सकता. उन्होंने सनातनियों की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें भी एक वक्फ बोर्ड की तरह बोर्ड मिलना चाहिए. गिरिराज सिंह ने आगे कहा “मैं सनातन धर्म के अनुयायियों का समर्थन करता हूं और उनकी ये मांग पूरी तरह से उचित है.” ऐसे में माना जा रहा है कि उनका ये बयान निश्चित रूप से राजनीति के अलग-अलग पहलुओं पर चर्चा को और गहरा करेगा खासकर धर्म और राजनीति के मिश्रण के मुद्दे पर.

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

Year Ender 2024 : इस साल इन विवादित बयानों ने बटोरी सुर्खियां, किसी ने कहा ‘जहरीला सांप’ तो किसी ने ‘हिंदुत्व’ पर साधा निशाना

नई दिल्ली:  साल 2024 अब विदाई ले रहा है और दुनिया अब नए साल 2025 का स्वागत करने के लिए...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img