बरसाना में लड्डूमार होली का जश्न, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

Must Read

मथुरा।’ के बरसाना में लड्डूमार होली से पहले जश्न जैसा माहौल है। हुरियारों ने जमकर अबीर-गुलाल उड़ाए। राधा-रानी की सखियों ने भी नंदगांव से आए निमंत्रण को लेकर नृत्य किया। सीएम योगी बरसाना पहुंच गए हैं। उन्होंने लाडली मंदिर में पूजा की। इस बाद सीएम ने भक्तों पर गुलाब के फूल बरसाए।

योगी ने अपने संबोधन की शुरुआत ‘राधे-राधे’ से की, फिर ‘यमुना मैया की जय’ और ‘बांके बिहारी लाल की जय’ जैसे नारे लगाए। कहा- यह हमारा सौभाग्य है कि बाबा विश्वनाथ का धाम काशी, मर्यादा पुरुषोत्तम राम की जन्मभूमि अयोध्या और श्रीकृष्ण की जन्मभूमि और लीलाभूमि मथुरा, वृंदावन और बरसाना यूपी में हैं।

बस्तर में अज्ञात बीमारी का प्रकोप, दो महीने में 8 ग्रामीणों की मौत, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

होली बरसाना के लाडलीजी मंदिर में शाम 5 बजे से 7 बजे तक खेली जाएगी। होली को देखने और खेलने के लिए 10 लाख श्रद्धालु बरसाना पहुंचे हैं, जिनमें विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं।

लड्डूमार होली के लिए लाडलीजी मंदिर में बनी रसोई में 1,000 किलो शगुन के लड्डू बनाए गए हैं। वहीं, बरसाना, वृंदावन, मथुरा, गोवर्धन और नंदगांव की 950 दुकानों में 9,000 किलो लड्डू तैयार किए गए हैं, जो श्रद्धालुओं पर लुटाए जाएंगे।

- Advertisement -
Latest News

मासूम से दरिंदगी के खिलाफ प्रदेशभर में प्रदर्शन:मुंह पर काली पट्टी बांधकर कांग्रेसियों ने जताया विरोध

दुर्ग।' जिले में 6 साल की मासूम बच्ची से रेप और हत्या की वारदात ने पूरे प्रदेश को झकझोर...

More Articles Like This