Mahakumbh: CM योगी जाएंगे तो कौन बनेगा यूपी का CM? इस सवाल के जवाब में क्या बोले शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद

Must Read

प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या को दूसरे शाही स्नान के ठीक पहले हुई भगदड़ के बाद से शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद लगातार यूपी सीएम योगी आदित्यानाथ का इस्तीफा मांग रहे हैं. अब जब उनसे पूछा गया कि योगी के जाने पर वह किसे सीएम बनता देखना चाहेंगे तो उन्होंने इसका मजेदार अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने कहा कि अगर वह भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष होते तो वह यह काम करते लेकिन फिलहाल यह काम उनका नहीं है. उनका यह जवाब सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने जमकर ठहाके भी लगाए.

‘लाइव हिंदुस्तान’ के साथ बातचीत में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा, ‘अगर वही बीजेपी अध्यक्ष होते तो देखते कि क्या विकल्प हो सकते हैं. अभी तो यह काम हमारा है नहीं. हमारा काम है, जिससे गड़बड़ी हुई है उसको हटाने के लिए कहना और किसी अच्छे को लाने के लिए कहना. अब वो (बीजेपी) लोग जानें कि कौन अच्छा है. वो लोग उनके साथ रात-दिन डील करते हैं, उनके स्वभाव और क्षमताओं को जानते हैं तो वे लोग फैसला लें.’

‘कुंभ के लिए इस्तीफा मांग रहे थे’
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने महाकुंभ के दौरान ही योगी का इस्तीफा मांगने के सवाल का भी जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘देखिए अगर कुंभ के बाद हम इस्तीफा मांगते तो उसका मतलब क्या रहता? हम तो कुंभ के लिए इस्तीफा मांग रहे थे. हम कह रहे थे कि अभी और स्नान होने बाकी हैं, कई लोग आने वाले हैं और ऐसे में अगर फिर से कोई घटना हो गई तो ये (सीएम योगी) तो वही लीपापोती करते रहेंगे. ऐसा न हो, जनता के साथ अन्याय न हो इसलिए हम उनका इस्तीफा मांग रहे थे. कुंभ बीत जाने के बाद भला हमें उनके इस्तीफे से क्या करना. हम बस यह चाहते थे कि बाकी बचा कुंभ अच्छे से संपन्न हो और इस दौरान झूठ और लीपापोती जैसे काम न हो.’

- Advertisement -
Latest News

कृमिरोधक और आयरन गोली का सीएमएचओ डॉ निराला ने शिक्षिकों को दिया प्रशिक्षण*  

*कृमिरोधक और आयरन गोली का सीएमएचओ डॉ निराला ने शिक्षिकों को दिया प्रशिक्षण* *डॉ निराला ने शिशु, किशोर और माताओं...

More Articles Like This