Mandir Vastu Tips: घर के मंदिर में रख दें ये चीजें, दोगुना मिलेगा पूजा का फल

Must Read

आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताना जा रहे हैं, जिन्हें घर के मंदिर में रखने से आपको काफी लाभ मिल सकता है। ऐसा करने से आपके मंदिर की पवित्रता और भी बढ़ जाएगी। लेकिन इसके साथ ही आपको कुछ वास्तु नियमों का ध्यान भी जरूर रखना चाहिए, तभी आपको इसका लाभ मिल सकता है।

बनी रहेगी सुख-शांति

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को खास महत्व दिया जाता है। इसे एक बहुत ही पवित्र और पूजनीय पौधा माना गया है। ऐसे में आप अपने घर के मंदिर में तुलसी का पौधा रख सकते हैं। ऐसा करने से घर-परिवार में सुख-शांति का माहौल बना रहता है। इसी के साथ भगवान विष्णु, लड्डू गोपाल और शालिग्राम जी की पूजा में तुलसी पत्र का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए, इससे आपको पूजा का पूरा फल मिलता है।

रख रख सकते हैं ये चीजें

गंगा नदी की तरह, गंगा का जल भी काफी पवित्र माना जाता है। इसे वास्तु नियमों के अनुसार, अपने घर में रखने से साधक को अद्भुत परिणाम देखने को मिल सकते हैं। इसलिए आप अपने मंदिर में गंगाजल भी रख सकते हैं। इससे पूरे परिवार पर देवी-देवताओं की कृपा दृष्टि बनी रहती है।

महाकुंभ 2025 के अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और बस्तर सांसद की प्रयागराज यात्रा: प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना

नहीं आएगा कोई संकट

वास्तु शास्त्र में घर के मंदिर में मंगल कलश स्थापित करना भी काफी शुभ माना गया है। ऐसे में अगर आप विधिवत रूप से अपने घर में मंदिर में मंगल कलश स्थापित करते हैं, तो इससे जीवन में आने वाले सभी संकट दूर हो जाते हैं। इसी के साथ घर के मंदिर में कलश रखने से व्यक्ति पर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद भी बना रहता है, जिससे धन संबंधी सारी बाधाएं दूर होने लगती हैं।

नहीं सताएगी धन की कमी

दक्षिणावर्ती शंख का संबंध मां लक्ष्मी से माना गया है। ऐसे में आप दक्षिणावर्ती शंख में गंगाजल भरकर घर के मंदिर में रख सकते हैं, इससे आपको काफी अच्छे परिणाम मिलने लगते हैं। इसी के साथ धन संबंधी समस्याओं से मुक्ति के लिए आप मंदिर में कुबेर यंत्र भी रख सकते हैं और रोजाना विधिवत रूप से इसकी पूजा-अर्चना कर सकते हैं।

- Advertisement -
Latest News

मासूम से दरिंदगी के खिलाफ प्रदेशभर में प्रदर्शन:मुंह पर काली पट्टी बांधकर कांग्रेसियों ने जताया विरोध

दुर्ग।' जिले में 6 साल की मासूम बच्ची से रेप और हत्या की वारदात ने पूरे प्रदेश को झकझोर...

More Articles Like This