कोयला खदान में धंसी मिट्टी, 2 ग्रामीणों की मौत, 5 दिन बाद शव मिले

Must Read

छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में अवैध कोयला खदान में खनन करने गए 2 ग्रामीण मिट्टी में दब गए। दोनों ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों 25 मार्च से लापता थे। मामला मनेंद्रगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत घुटरा का है।

परिजनों को इसकी जानकारी भी नहीं थी। जब कोयला खदान से बदबू आने लगी तो ग्रामीणों को सूचना मिली। शनिवार देर रात ग्रामीणों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। खदान के पास टिफिन और चप्पल मिली है। दोनों के शव को निकालने का काम शुरू कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, मनेंद्रगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत घुटरा में स्थित धुनेटी नदी के किनारे ग्रामीणों द्वारा अवैध रूप से कोयला निकाला जाता है। यह कोयला आसपास के ईंट भट्ठों में खपाया जाता है।

कोयला निकालने के लिए तस्करों द्वारा ग्रामीणों को पैसे दिए जाते हैं और अवैध कोयला उत्खनन कराया जाता है। इनमें से एक जगह पर नदी के किनारे की मिट्टी का टीला मंगलवार शाम धंस गया, जिसमें 2 ग्रामीण दब गए।

- Advertisement -
Latest News

मासूम से दरिंदगी के खिलाफ प्रदेशभर में प्रदर्शन:मुंह पर काली पट्टी बांधकर कांग्रेसियों ने जताया विरोध

दुर्ग।' जिले में 6 साल की मासूम बच्ची से रेप और हत्या की वारदात ने पूरे प्रदेश को झकझोर...

More Articles Like This