सारंगढ़-बिलाईगढ़: छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ में मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया, जब एक युवक को गोली मार दी गई। घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अब तक 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन मुख्य आरोपी कृष्णा राजपूत अभी भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
कैसे हुआ विवाद?
घटना सूर्या बेकरी के सामने की है, जहां प्लास्टिक जलाने को लेकर ललिता बघेल, पिंटू जांगड़े और कृष्णा राजपूत का बेकरी स्टाफ से विवाद हो गया। बहस इतनी बढ़ गई कि आरोपियों ने बेकरी में काम करने वाले मुखलाल मांझी के सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही मुखलाल लहूलुहान होकर गिर पड़ा। आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।