येशु-येशु वाले जालंधर के चर्चित बजिंदर सिंह को रेप केस में मोहाली कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। 3 दिन पहले बजिंदर को कोर्ट ने दोषी करार दिया था। बजिंदर का छत्तीसगढ़ कनेक्शन भी सामने आया है। बिलाईगढ़ से कांग्रेस विधायक कविता प्राण लहरे ने कहा था कि, पप्पाजी के प्रेयर से MLA बनी हूं।
दरअसल, भाजपा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पर बिलाईगढ़ से कांग्रेस विधायक कविता प्राण लहरे का एक पुराना वीडियो शेयर किया था। जिसमें कविता प्राण लहरे बजिंदर सिंह को दंडवत प्रणाम करती नजर आ रही हैं। विधायक बनने का श्रेय बजिंदर सिंह को देती दिख रही हैं।
इस पर बीजेपी ने कहा कि, धर्मांतरण गिरोह के सरगना और एक बलात्कारी की समर्थक, छत्तीसगढ़ की अस्मिता को तार-तार करने वाली बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे को छत्तीसगढ़ वासियों से माफी मांगनी चाहिए। वहीं विधायक के मुताबिक वो सबसे पहले जनप्रतिनिधि हैं। सभी धर्मों के लोगों और समाज के बीच जाती हूं। मैंने कोई गलत नहीं किया।
बीजेपी की तरफ से शेयर किए गए वीडियो में क्या है ?
दरअसल, विधायक कविता प्राण लहरे का एक वीडियो बीजेपी ने शेयर किया था, जिसमें विधायक कह रही हैं कि वह इसी पादरी की वजह से चुनाव जीतकर विधायक बनी हैं। वीडियो में बजिंदर सिंह दिख रहे हैं। ये वही पादरी हैं जो सभाएं लेते हैं।
पंजाबी ढोल में मेरा यशु-यशु गीत पर वायरल हुए थे। जालंधर में इनकी सभा में कांग्रेस विधायक कविता गईं। वीडियो में दिख रहा है कि वो बजिंदर के करीब खड़ी हैं।
कविता ने बजिंदर सिंह के चरणों पर दंडवत प्रणाम किया
इस दौरान मंच पर पहुंचते ही विधायक कविता ने बजिंदर सिंह के चरणों पर दंडवत प्रणाम किया। इसके बाद बजिंदर सिंह ने कहा कि मैंने भविष्यवाणी की थी और मैंने कहा था यह राइट प्लेस है, डरना नहीं है। परमेश्वर आपके जीवन में काम करेगा।
इसके बाद विधायक ने हाथ में माइक लिया और हालेलुया कहते हुए अपनी बात की शुरुआत की। विधायक ने कहा कि, जय मसीह की, प्रभु यीशु मसीह की जय हो। मैं छत्तीसगढ़ से 11 दिसंबर 2022 को प्रभु के दास प्रोफेट बजिंदर सिंह के पास आई थी।
विधायक ने कहा कि मैं गरीब परिवार की बेटी थी, मेरे पास कुछ भी नहीं था, ना तो गाड़ी थी, ना ही मकान था। प्रोफेट बजिंदर सिंह ने मुझे हैंड प्रेयर करवाया और कहा कि बेटी तू चिंता ना कर 2023 में प्रभु यीशु मसीह तुझे बहुत बड़ा पद देने जा रहे हैं और मैं विधायक बनी।
कविता प्राण लहरे को लेकर राजनीतिक विवाद तेज
बीजेपी ने कांग्रेस से पूछा कि क्या विधायकों को ऐसे धर्मांतरण कराने वाले विवादित लोगों का समर्थन करने की छूट है? इस पूरे विवाद पर अब तक विधायक कविता प्राण लहरे या कांग्रेस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन मामले ने छत्तीसगढ़ की राजनीति को गरमा दिया है।
अब देखना होगा कि इस मामले में कांग्रेस क्या रुख अपनाती है और क्या विधायक कविता प्राण लहरे इस विवाद पर कोई सफाई देती हैं या नहीं।