छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने फिर की हरकत… स्पाइक होल के चपेट में आकर जवान घायल

Must Read

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के लगाए स्पाइक होल की चपेट में आने से एक जवान घायल हो गया। घटना रविवार की है, जब सुरक्षा बलों की टीम सर्चिंग पर निकली थी।

घायल जवान की हालत खतरे से बाहर है और उसका इलाज जारी है। अब तक की जानकारी के मुताबिक, यह नक्सली हमला बासागुड़ा थानाक्षेत्र के पुन्नूर में हुआ। घायल जवान की पहचान आशीष नाग के रूप में हुई है जो दंतेवाड़ा DRG में पदस्थ हैं।

अधिकारियों ने बताया कि दंतेवाड़ा और बीजापुर जवान की संयुक्त टीम रविवार को सर्चिंग अभियान पर निकली थी। ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों के लगाए स्पाइक की चपेट में आकर जवान घायल हो गया।

 

नक्सलियों के पीएलजीए बटालियन नंबर-1 में सुरक्षा कैंप स्थापित

  • इस बीच, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित ‘‘नियद नेल्ला नार” योजना के तहत नक्सलियों के पीएलजीए बटालियन नंबर-1 कोर क्षेत्र में नवीन सुरक्षा कैम्प ‘‘वाटेवागु” 20 दिसंबर को स्थापित किया गया।
  • यह कैंप नक्सलियों के पीएलजीए बटालियन के सुरक्षित क्षेत्र में स्थापित किया गया है और इसका उद्देश्य क्षेत्र में नक्सलियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करना और आम जनों तक विकासात्मक कार्यों और मूलभूत सुविधाओं का लाभ पहुंचाना है।
  • क्षेत्र में सड़क मार्ग का विस्तार और पुलों का निर्माण किया जाएगा। आम जनता को आसानी से आवागमन की सुविधा मिल सके। क्षेत्र में बिजली और पानी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इन मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिल सके।
  • क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार तथा लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। क्षेत्र में पीडीएस दुकानें खोली जाएंगी इससे राशन और अन्य आवश्यक वस्तुओं की सुविधा उनके गांव में ही मिल सकेगी। शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके। क्षेत्र में मोबाइल कनेक्टिविटी का विस्तार किया जाएगा।
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

Year Ender 2024 : इस साल इन विवादित बयानों ने बटोरी सुर्खियां, किसी ने कहा ‘जहरीला सांप’ तो किसी ने ‘हिंदुत्व’ पर साधा निशाना

नई दिल्ली:  साल 2024 अब विदाई ले रहा है और दुनिया अब नए साल 2025 का स्वागत करने के लिए...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img