पंचायत 2025 : पहले चरण की वोटिंग शुरू, मैदान में हैं 60,203 पंच, 14,646 सरपंच, जिला पंचायत सदस्य के 702 और जनपद पंचायत सदस्य के 4587 प्रत्याशी

Must Read

रायपुर। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 तीन चरणों में संपन्न होगा. पहले चरण के चुनाव में आज 53 विकासखण्ड में मतदान शुरू हो गई है. त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के लिए बैलट पेपर का कलर जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी, जनपद पंचायत सदस्य के लिए पीला, सरपंच के लिए नीला और पंच के लिए सफ़ेद रखा गया है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में 27 हज़ार 210 पंच, 3 हज़ार 605 सरपंच,911 जनपद सदस्य तथा 149 जिला पंचायत सदस्यों के लिए चुनाव हो रहा.

कुल 60,203 पंच और 14,646 सरपंच प्रत्याशी मैदान में है.वहीं जिला पंचायत सदस्य के 702 और जनपद पंचायत सदस्य के 4587 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे. पहले चरण के मतदान के लिए 9873 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

- Advertisement -
Latest News

मासूम से दरिंदगी के खिलाफ प्रदेशभर में प्रदर्शन:मुंह पर काली पट्टी बांधकर कांग्रेसियों ने जताया विरोध

दुर्ग।' जिले में 6 साल की मासूम बच्ची से रेप और हत्या की वारदात ने पूरे प्रदेश को झकझोर...

More Articles Like This