रायपुर।’ ‘मैं एक सुझाव दूंगा कि, आप पार्षद बनिए लेकिन ठेकेदार मत बनिए। जब मैं पार्षद था, यदि उस समय ठेकेदारी शुरू कर देता तो आज ए क्लास कॉन्ट्रेक्टर रहता। लेकिन 45 साल से मुझे जो सम्मान जनता से मिल रहा है, वो नहीं मिलता।’
शक्तिकांत दास की पीएमओ में नई जिम्मेदारी, 75 दिन बाद मिली बड़ी नियुक्ति
‘अच्छी सोच लेकर आप नगर निगम में आए हैं। आगे बढ़ाना है, तो अपनी सोच अच्छी रखिए। जिस वार्ड में दायित्व दिया गया है, उसका निर्वहन करिए। पार्षद से लेकर मुख्यमंत्री, केन्द्रीय मंत्री और सीए भी रहा। अपने वार्ड में सभी काम करना, लेकिन फव्वारा कभी मत लगाना।’