सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बेलादुला चौकी क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया है। 20 दिनों से लापता युवक मनोज साहू (27) का कंकाल जंगल में मिला। जांच में खुलासा हुआ कि युवक शिकारियों द्वारा लगाए गए करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गया था। सबूत मिटाने के लिए आरोपियों ने शव को पैरावट में जलाकर ठिकाने लगा दिया।
Maha Shivratri 2025 : महाशिवरात्रि आज, 12 ज्योतिर्लिंग समेत देश के सभी प्रमुख शिव मंदिरों में भीड़
कैसे हुई मौत?
मनोज साहू 5 फरवरी की रात अपनी प्रेमिका से मिलने गया था। लौटते समय तेंदुदरहा गांव के जंगल में लगे करंट से उसकी मौत हो गई। आरोपियों ने शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे ट्रैक्टर में लादकर चिलमघाटी में जलाया।
20 दिनों की गुमशुदगी के बाद कैसे हुआ खुलासा?
परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने जंगल में जांच की, जहां खून से सने तीन डंडे मिले। इसके बावजूद युवक का पता नहीं चल सका। 20 दिन बाद मुखबिर की सूचना पर चार संदेहियों को हिरासत में लिया गया। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया।