‘बड़े अच्छे लगते हैं’ राम कपूर का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन, चंद दिनों में घटाया 42 किलो वजन, 51 की उम्र में पहचानना भी मुश्किल

Must Read

बड़े अच्छे लगते हैं’ के गोलू मोलू से दिखने वाले राम कपूर (Ram Kapoor) याद है ना…लेकिन अब ये राम कपूर पहले जैसे बिल्कुल नहीं रहे. एक्टर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर कर फैंस को हैरान कर दिया. 51 की उम्र में राम कपूर ने 42 किलो वजन घटाकर एकदम फिट हो गए हैं. उनके लेटेस्ट ट्रांसफॉर्मेशन की फोटोज जिसने भी देखा उसका मुंह खुला का खुला रह गया.

घटाया 42 किलो वेट
राम कपूर ने सोशल मीडिया पर वाइफ और एक्ट्रेस गौतमी कपूर के साथ एक सेल्फी शेयर की. इस मिरर सेल्फी में राम कपूर इतने ज्यादा फिट लग रहे हैं कि एक नजर में तो उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो गया. राम कपूर की ना केवल तोंद अंदर हो गई बल्कि उनके शरीर की चर्बी इतनी ज्यादा घट गई कि वो 51 की उम्र में कम उम्र के हीरो को टक्कर दे रहे हैं.

अपने आप पर कर रहा था काम

राम कपूर ने गौतमी के साथ जो फोटो शेयर की उसमें वो व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक जींस में दिखे तो वहीं गौतमी पीले रंग के जंपसूट में. इस फोटो के अलावा एक्टर ने इंस्टा पर फैंस के लिए प्यारा सा नोट शेयर किया है. इसमें लिखा- ‘हाय दोस्तों…इंस्टा पर कुछ दिनों तक ना होने के लिए आपसे माफी चाहता हूं. मैं खुद पर काफी काम कर रहा था.’ एक्टर के इस पोस्ट पर कई सेलेब्स दिल वाला इमोजी शेयर कर रहे हैं. साथ ही उनके एक दम फिट लुक की तारीफ भी कर रहे हैं.

‘युधरा’ में आए थे नजर 

राम कपूर ने टीवी शोज के अलावा कई फिल्मों में भी काम किया है. आखिरी बार बड़े पर्दे पर ‘युधरा’ फिल्म में दिखे थे. इसमें सिद्धान्त चतुर्वेदी लीड रोल में थे. टीवी शोज की बात करें तो ‘कसम’, ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ और ‘कर ले तू भी मोहब्बत’ शामिल है.

- Advertisement -
Latest News

मासूम से दरिंदगी के खिलाफ प्रदेशभर में प्रदर्शन:मुंह पर काली पट्टी बांधकर कांग्रेसियों ने जताया विरोध

दुर्ग।' जिले में 6 साल की मासूम बच्ची से रेप और हत्या की वारदात ने पूरे प्रदेश को झकझोर...

More Articles Like This