चावल में फोन रखने से सुखाने का तरीका: विशेषज्ञों की राय और सुझाव

Must Read

नई दिल्ली। गीले गैजेट्स, खासकर स्मार्टफोन्स को सुखाने के लिए सबसे कॉमन DIY सॉल्यूशन है उन्हें कच्चे चावल के कटोरे में रखना। ये तरीका ऑनलाइन खूब शेयर किया जाता है और कई लोग इमरजेंसी में इसे यूज करते हैं। लेकिन क्या ये सचमुच असरदार है? या इससे गैजेट्स को नुकसान होता है। आइए इसे समझते हैं। क्योंकि, होली खेलने के दौरान काफी लोगों के भीग जाते हैं और लोग ये तरीका अपनाने के बारे में सोचते हैं।

लोग चावल से गैजेट्स क्यों सुखाते हैं?

चावल को यूज़ करने के पीछे लॉजिक ये है कि ये हवा से नमी सोख सकता है, जो शायद गीले डिवाइस से पानी बाहर निकालने में मदद करे। चूंकि, चावल हर घर में आसानी से मिल जाता है, लोग इसे पानी से डैमेज हुए इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए सबसे आसान नुस्खा मानते हैं।

क्या चावल वाकई काम करता है?

हालांकि चावल कुछ नमी सोख लेता है, लेकिन ये गीले गैजेट को सुखाने का सबसे अच्छा तरीका नहीं है। कई स्टडीज ये दिखाती हैं कि डिवाइस को खुले में छोड़ना चावल में रखने जितना ही असरदार है, बल्कि कई बार उससे बेहतर भी। चावल की दिक्कत ये है कि ये डिवाइस के अंदर से पानी को एक्टिवली बाहर नहीं खींचता। छोटे इंटरनल पार्ट्स में फंसा पानी ज़रूरत से ज़्यादा वक्त तक रह सकता है, जिससे जंग लगने और परमानेंट डैमेज का खतरा बढ़ जाता है।

इसके अलावा, गीले डिवाइस को चावल में रखने से दूसरी परेशानियां भी हो सकती हैं। चावल के छोटे कण या धूल फोन के पोर्ट्स या इंटरनल पार्ट्स में घुस सकते हैं, जिससे और नुकसान हो सकता है।

गीले गैजेट्स को सुखाने के बेहतर ऑप्शन्स

चावल यूज़ करने की बजाय, गीले गैजेट को सुखाने के ज्यादा असरदार तरीके  ये हैं:

  • तुरंत पावर ऑफ करें – डिवाइस को ऑन करने की कोशिश न करें, वरना शॉर्ट-सर्किट हो सकता है।
  • एक्सेसरीज हटाएं – बैटरी (अगर हटाई जा सके), SIM कार्ड और मेमोरी कार्ड निकाल लें।
  • लिंट-फ्री क्लॉथ यूज करें – डिवाइस को हल्के से पोंछकर एक्स्ट्रा पानी हटाएं।
  • सिलिका जेल पैकेट्स यूज करें – ये नमी सोखने में बेहद असरदार हैं और आमतौर पर इलेक्ट्रॉनिक्स या जूतों की पैकिंग में मिलते हैं।
  • एयर ड्राय करें – डिवाइस को सूखी, हवादार जगह पर 24-48 घंटे के लिए छोड़ दें, ये अक्सर बेस्ट अप्रोच है।
  • वैक्यूम या ब्लोअर यूज करें – लो-प्रेशर वैक्यूम नमी हटाने में मदद कर सकता है, लेकिन हेयरड्रायर अवॉइड करें। क्योंकि, ये पानी को अंदर धकेल सकता है।

कॉन्क्लूज़न

चावल भले ही एक आसान सॉल्यूशन लगे, लेकिन ये गीले गैजेट को सुखाने का बेस्ट तरीका नहीं है। इसके बजाय, सिलिका जेल, सही वेंटिलेशन और वक्त देकर सुखाना कहीं ज्यादा सेफ और असरदार तरीके हैं।

- Advertisement -
Latest News

मासूम से दरिंदगी के खिलाफ प्रदेशभर में प्रदर्शन:मुंह पर काली पट्टी बांधकर कांग्रेसियों ने जताया विरोध

दुर्ग।' जिले में 6 साल की मासूम बच्ची से रेप और हत्या की वारदात ने पूरे प्रदेश को झकझोर...

More Articles Like This