जमीन के लिए संघर्ष, लाठियां और टंगिया चलीं, 6 घायल, 3 की हालत नाजुक

Must Read

भिलाई।’ में सुपेला थाना क्षेत्र अंतर्गत अदालत शॉ मिल के मालिकों के बीच संपत्ति बंटवारे को लेकर बीती देर रात जमकर मारपीट हुई। इसमें दोनों पक्ष से टंगिया, डंडा लाठी चली। इसमें 6 लोगों को चोटें आई है, जिसमें तीन को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

जानकारी के मुताबिक अदालत शॉ मिल के मालिक अदालत चौहान के चार बेटे नरेश चौहान, कैलाश चौहान, संजय चौहान और गणेश चौहान हैं। अपने जिंदा रहते अदालत ने चारों बेटों को संयुक्त परिवार में रखा और संपत्ति को बंटने नहीं दिया। जब उनका अंतिम समय आया तो उन्होंने चारों बेटों को बुलाकर कहा कि वो उनकी संपत्ति को आपस में बराबर बराबर हिस्सा में बांट लें।

अदालत चौहान के निधन के बाद चारों बेटों में संपत्ति को लेकर झगड़ा शुरू हो गया। गणेश चौहान के बेटे घायल जितेंद्र चौहान ने बताया कि उनके बीच ये झगड़ा पिछले 15 सालों से चला आ रहा है। उसके पिता के तीन भाई नरेश, कैलाश और संजय मिलकर उसके पिता को संपत्ति का हिस्सा नहीं देना चाहते हैं।

रिया के वकील का बयान- झूठी कहानियों से बदनाम किया गया, परिवार ने सब सहा

जितेंद्र ने बताया कि गणेश और तीन अन्य भाइयों के बीच इसी को लेकर 15 साल से झगड़ा चला आ रहा है। मामला न्यायालय तक पहुंच गया और गणेश चौहान को हिस्सा देने के लिए न्यायालय ने भी आदेशित कर दिया है, लेकिन उसके चाचा उन्हें हिस्सा नहीं दे रहे हैं। इसे लेकर उनके बीच कई बार झगड़ा और मारपीट हो चुकी है।

वहीं दूसरे पक्ष से आशीष चौहान का कहना है कि वो अपने पिता की रजिस्ट्री जमीन पर लकड़ी का व्यवसाय करते हैं। गणेश चौहान उस पर कब्जा जमा रहा है। ये मामला हाईकोर्ट में चल रहा है। रात में गणेश चौहान लकड़ी लेकर आया और उनकी जमीन पर रख दिया, जब उसने लकड़ी हटाने के लिए कहा तो उसने उनके ऊपर हमला कर दिया। इसमें कई को चोट आई है।

रविवार रात भी परिवार के सदस्यों के बीच झगड़ा बढ़ गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से महिला पुरुष डंडा, टंगिया और डंडा लेकर आए और एक दूसरे पर हमला कर दिया। इसमें दोनों पक्ष से तीन तीन लोगों को चोट आई है। जिसमें तीन को रेफर किया गया है, तो तीन की हालत सामान्य बनी हुई है।

मारपीट की इस घनटा में नरेश, कैलाश और संजय की तरफ से केदालती देवी, आशीष और अभिषेक चौहान को चोट आई है, वहीं गणेश चौहान की तरफ से उनका बेटा जितेंद्र चौहान, सत्या देवी और राजेश चौहान घायल हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

- Advertisement -
Latest News

छत्तीसगढ़ में बर्ड फ्लू की दस्तक, इस जिले में अंडे और चिकन की बिक्री पर पाबंदी

छत्तीसगढ़ में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है, इस दस्तक के बाद कलेक्टर ने मुर्गी और अंडे की...

More Articles Like This