मेरी तरफ से देरी हुई – असित मोदी
इस वजह के टलता जा रहा काम?
असित मोदी ने कहा,”दयाबेन को वापस लाना बहुत जरूरी है क्योंकि मैं भी उन्हें मिस करता हूं। कभी-कभी हालात ऐसे बदल जाते हैं कि कुछ चीजें होती हैं और उनमें देरी हो जाती है। कभी-कभी कहानी लंबी हो जाती है।”
शो पर कब वापसी करेंगी दिशा वकानी?
असित ने बातों ही बातों में बताया कि दिशा वकानी शायद दोबारा से शो पर वापसी ना करें। एक्ट्रेस अभी अपने दोनों बच्चों की देखभाल में व्यस्त हैं। असित ने कहा, “मैं अभी भी कोशिश कर रहा हूं। मेरा मानना है कि दिशा वकानी वापस नहीं आ सकतीं। उसके दो बच्चे हैं। वह मेरी बहन की तरह है। आज भी उनके परिवार से हमारा बहुत करीबी रिश्ता है। मेरी बहन दिशा वकानी ने मुझे राखी बांधी है। उनके पिता और भाई भी मेरे लिए एक परिवार हैं। आपने 17 साल तक एक साथ काम किया हो तो ये आपकी एक्सटेंडेट फैमिली बन जाती है।”