मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर।’ के सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाल स्थिति सामने आई है। जहां एक गर्भवती महिला को डिलवरी से पहले बेड नहीं मिला, तो कुर्सी में बैठाकर आयरन की बोतल चढ़ाई गई। इस दौरान वह दर्द से कराहती रही।
जल जीवन मिशन पर विपक्ष ने घेरा, सरकार ने दी सफाई
जानकारी के मुताबिक, महिला जांच के लिए पहुंची थी, जहां रिपोर्ट में आयरन की कमी निकला और तत्काल आयरन देना जरुरी था। अस्पताल में बेड की कमी के कारण उसे कुर्सी पर ही इलाज कराना पड़ा। अस्पताल प्रबंधन ने कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की।