मौसम का मिजाज बदला: छत्तीसगढ़ में तपिश, यूपी में ओले, कई राज्यों में बारिश की संभावना

Must Read

नई दिल्ली : होली के बाद अब देशभर में गर्मी बढ़ने लगी है। छत्तीसगढ़ में मार्च के दूसरे हफ्ते में ही तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है। राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में हीट वेव जैसे हालात हैं।

मौसम विभाग ने अगले हफ्ते से छत्तीसगढ़ के अलावा मध्य प्रदेश, गुजरात, ओडिशा, झारखंड और आंध्र प्रदेश में तेज गर्मी का अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों में लू भी चलने संभावना है।

उत्तर प्रदेश के 31 शहरों में आज तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है। शुक्रवार को बिजनौर, मुजफ्फरनगर में बारिश और ओले गिरे। मथुरा, नोएडा, गाजियाबाद में बारिश हुई है।

“iPhone XS और नए मॉडल्स के लिए iOS 18.3.2 अपडेट, बग फिक्स और सिक्योरिटी सुधार”

हाथरस में तेज हवा के साथ बारिश की वजह से दीवार गिर गई। इसकी चपेट में आने से 7 लोग घायल हो गए। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 2 दिनों तक प्रदेश का मौसम ऐसा ही रहेगा।

जम्मू-कश्मीर में शनिवार को बारामूला में बर्फबारी और कुलगाम, श्रीनगर में बारिश हुई। किश्तवाड़, गुरेज, रामबन में सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।

मौसम विभाग ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा में बारिश और तूफान की आशंका जताई गई है।

- Advertisement -
Latest News

मासूम से दरिंदगी के खिलाफ प्रदेशभर में प्रदर्शन:मुंह पर काली पट्टी बांधकर कांग्रेसियों ने जताया विरोध

दुर्ग।' जिले में 6 साल की मासूम बच्ची से रेप और हत्या की वारदात ने पूरे प्रदेश को झकझोर...

More Articles Like This