अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की जोड़ी मचाएगी धमाल! पहले दिन बटोरेगी इतने नोट

Must Read

अक्षय कुमार इस साल की अपनी पहली फिल्म के साथ पर्दे पर आ रहे हैं. उनकी एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘स्काई फोर्स’ 24 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. फिल्म में उनके साथ वीर पहाड़िया लीड एक्टर के तौर पर दिखाई देंगे. वीर पहाड़िया ‘स्काई फोर्स’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं. दोनों स्टार्स इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं और इस बीच दर्शक ये जानने के लिए बेताब हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करेगी.

‘स्काई फोर्स’ की रिलीज से पहले फिल्म के एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. एडवांस बुकिंग में फिल्म एवरेज कमा रही है. फर्स्ट डे फिल्म कितना कमा सकती हैं, अब इसके शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक ‘स्काई फोर्स’ ने 7.25 करोड़ रुपए की ओपनिंग कर सकती है.

‘स्काई फोर्स’ की एडवांस बुकिंग
सैकनिल्क के रिपोर्ट के मुताबिक ‘स्काई फोर्स’ ने अब तक एडवांस बुकिंग में 81 हजार 225 टिकट बेचे हैं और 1.94 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. ब्लॉक सीट्स के साथ ये आंकड़ा 3.17 करोड़ पहुंच गया है.

‘स्काई फोर्स’ की कहानी और स्टार कास्ट
‘स्काई फोर्स’ 1965 के भारत-पाकिस्तान हवाई युद्ध में पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर भारत के जवाबी हमले पर बेस्ट है. इसे भारत का पहला हवाई हमला माना जाता है. फिल्म में अक्षय कुमार और वीर पहरिया के अलावा सारा अली खान और निमरत कौर भी अहम किरदार अदा करते नजर आएंगे.

अक्षय कुमार और सारा अली खान का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट पर अक्षय कुमार के पास कई सारी फिल्में हैं. 2025 में एक्टर की तीन फिल्में रिलीज होंगी. अक्षय कुमार के पास पाइपलाइन में ‘हाउसफुल 5’, ‘हेरा फेरी 3’, ‘भूत बंगला’ और ‘वेलकम टू द जंगल’ में नजर आएंगे. वहीं सारा अली खान के पास ‘मेट्रो इन दिनों’ पाइपलाइन में हैं.

- Advertisement -
Latest News

*कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने प्रशिक्षण पूर्ण किये पशु सखियों को दिया प्रमाण पत्र*

*कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने प्रशिक्षण पूर्ण किये पशु सखियों को दिया प्रमाण पत्र* *5 दिवसीय जिला स्तरीय आवासीय ‘पशु सखी’...

More Articles Like This