अधिवक्ता संघ भटगांव ने मृत परिवार क़ो दिया 10000 रूपए का सहयोग राशि
अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने दी भावभीनि श्रद्धांजलि
भटगांव : अधिवक्ता संघ भटगांव के अधिवक्ता शपथ आयुक्त नारायण कमल पात्रों का आकस्मिक निधन हो गया जिसके दशगात्र कार्यक्रम उनके निज निवास मे रखा गया. वहीँ दशगात्र कार्यक्रम मे अधिवक्ता संघ भटगांव के सदस्यों ने सम्मिलित होकर मृत परिवार क़ो राशि 10000 दस

हजार रुपए की सहयोग दिया और आत्मा की शांति हेतु एवं प्रभु के चरणों में अपना मुक्ति प्राप्त हो भाव से विनम्र श्रद्धांजलि दिए. जहाँ अधिवक्ता गण फिरीतलाल खटकर, राजकुमार जांगड़े,नर्सिंग साहू, रूपेंद्र केशरवानी,जय कुमार टंडन, गेंदराम निराला,जितेन्द्र निराला, राकेश पटेल इत्यादि उपस्थित रहे.
