कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने दूरस्थ वनांचल डोंगरीपाली में रात्रिकालीन चौपाल लगाकर जाना शासन की योजनाओं का जमीनी हकीकत*

Must Read

*कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने दूरस्थ वनांचल डोंगरीपाली में रात्रिकालीन चौपाल लगाकर जाना शासन की योजनाओं का जमीनी हकीकत*

*धान खरीदी, पीएम आवास, स्वास्थ्य, स्कूल और आंगनबाडी, संचालन, पीडीएस राशन, महतारी वंदन, एसआईआर के संबंध में कलेक्टर ने ग्रामीणों से किया संवाद*

*ग्रामीणों की मांग पर तत्काल तहसील लिंक कोर्ट खोलने के निर्देश*

*हाट बाजार के दिन इलाज के लिए एमबीबीएस डॉक्टर की ड्यूटी लगाने के निर्देश*

*दिव्यांग अग्नि चौहान की मांग पर 1 सप्ताह में ट्रायसायकल देने के निर्देश*

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 11 दिसंबर 2025/कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने जिले के बरमकेला ब्लॉक के दूरस्थ वनांचल ग्राम डोंगरीपाली में रात्रिकालीन जन चौपाल लगाकर वहां के ग्रामीणों से शासन की योजनाओं का जमीनी हकीकत जाना। कार्यक्रम का उद्देश्य कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने डोंगरीपाली के ऐसे ग्रामीणों की सुविधा के लिए किया था, जो कलेक्टर जनदर्शन जैसे कार्यक्रम में जिला मुख्यालय सारंगढ़ नहीं पहुंच पाते थे और उनकी समस्या, मांग, शिकायत कलेक्टर तक नहीं पहुंच पाते थे। कलेक्टर एवं अधिकारियों के आगमन पर गांव में खुशहाली का माहौल था। ग्रामीणों ने सभी का स्वागत किया। चौपाल के अंत में कलेक्टर के साथ ग्रामीण महिलाओं और बच्चों ने सेल्फी लीं।

डॉ. कन्नौजे ने सभी ग्रामीणों से आंगनबाड़ी, स्कूल संचालन, मध्यान्ह भोजन, राशन दुकान के बारे में पूछा कि कोई समस्या तो नहीं। ग्रामीणों ने कहा कि मीडिल स्कूल का एक शिक्षक अनुपस्थित रहती है, जिसका नाम ग्रामीणों से लेकर कलेक्टर ने डीईओ और बीईओ को उसके संबंध में जानकारी के साथ रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार एक बालक ने मध्यान्ह भोजन में भरपेट भोजन नहीं मिलने की बात कही। कलेक्टर ने मध्यान्ह भोजन के संचालनकर्ता दल को और डीईओ को निर्देश दिए कि बच्चों को भरपेट भोजन खिलाएं। कलेक्टर ने धान खरीदी कार्य में कहा कि किसी भी किसान का एग्रीस्टेक में रकबा पंजीयन छूटा है तो तहसीलदार से उस रकबा को जोड़ सकते हैं। कलेक्टर ने गांव में पीएम आवास ग्रामीण के 259 स्वीकृत आवासों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए और महतारी वंदन, एसआईआर के कार्यों के संबंध में जानकारी लिया।

बिहान समूह की दीदियों ने जानकारी दी कि वे बकरी पालन और कपड़ा बुनाई का कार्य कर रही हैं। कलेक्टर ने कहा कि ग्राम सूखापाली की महिलाएं अमरूद की सामूहिक खेती कर रही हैं। इसके लिए वे लोन ली हैं। इसी प्रकार आप सभी भी लोन लेकर अच्छा कार्य करें। गांव में 9 समूह है, जिसमें 90 महिलाएं कार्यरत हैं। गांव में जल जीवन मिशन से पानी टंकी बन गया है, पाईप लाइन बिछ गई है और पानी सप्लाई चालू है। 30 घर में जहां पानी नहीं पहुंचा वहां कलेक्टर ने बोर खनन कर पानी पहुंचाने के निर्देश दिए। दिव्यांग बालिका अग्नि चौहान की मांग पर कलेक्टर ने एक सप्ताह में ट्रायसायकल देने के निर्देश समाज कल्याण अधिकारी को दिए। इसी प्रकार ग्रामीणों ने कॉलेज खोलने, अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने और टॉवर लगाने की मांग की। कलेक्टर ने भूमिहीन ग्रामीणों को कहा कि वे सत्यापन कराएं और पोर्टल में ईकेवायसी कराएं ताकि उन्हें दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन ग्रामीण कृषि मजदूर कल्याण योजना के तहत 10 हजार रूपए का सहायता राशि का भुगतान किया जा सके।

उल्लेखनीय है कि इसके लिए गांव में मुनादी कराया कराकर रात्रिकालीन जन चौपाल की सूचना दी गई जिसमें समय पर ग्रामीण जन, कलेक्टर और जिले के अधिकारीगण उपस्थित थे। शाम का समय चुना गया ताकि दोनों पक्ष अधिकारियों और ग्रामीणों का नियत कार्य समाप्त होने पर, वे आपस में एक दूसरे के समक्ष उपस्थित होकर राज्य शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन के लिए संवाद के माध्यम से समस्या का निराकरण कर सके, यह कलेक्टर डॉ. कन्नौजे का पहल है।

*जन चौपाल में शामिल जनप्रतिनिधि एवं जिला एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारीगण*

कलेक्टर डॉ. कन्नौजे, स्थानीय जनप्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य सहोद्रा सिदार, विलास सारथी, शारदा मालाकार, डिप्टी कलेक्टर शिक्षा शर्मा सहित जिले के सीईओ जिला पंचायत इंद्रजीत बर्मन, उप संचालक कृषि आशुतोष श्रीवास्तव, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी रमाशंकर कश्यप, जिला शिक्षा अधिकारी जोईधा राम डहरिया, एसडीओ बी एल खरे, सीईओ जनपद अजय पटेल, तहसीलदार पुष्पेन्द्र राज, नायब तहसीलदार मोहन साहू, बीईओ नरेन्द्र जांगड़े, स्वामी आत्मानंद स्कूल नोडल अधिकारी नरेश चौहान, बीएमओ डॉ अवधेश पाणिग्राही, गांव में पदस्थ मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, बिहान समूह की महिला सदस्यगण, सक्रिय महिला, स्कूली बच्चे, किसान, श्रमिक और बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला, पुरूष आदि उपस्थित थे।

- Advertisement -
Latest News

कृमिरोधक और आयरन गोली का सीएमएचओ डॉ निराला ने शिक्षिकों को दिया प्रशिक्षण*  

*कृमिरोधक और आयरन गोली का सीएमएचओ डॉ निराला ने शिक्षिकों को दिया प्रशिक्षण* *डॉ निराला ने शिशु, किशोर और माताओं...

More Articles Like This