नई दिल्ली। शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने इंडी गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भले ही इसकी स्थापना लोकसभा चुनाव के लिए हुई थी, लेकिन इसे बरकरार रखना चाहिए।एनडीए के दौर का जिक्र करते हुए राउत ने कहा कि कांग्रेस को भी भाजपा की तरह बड़ा दिल दिखाना चाहिए। उन्होंने दिल्ली चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को नसीहत भी दे डाली।

उमर अब्दुल्ला ने जताई थी नाराजगी

संजय राउत का ये बयान उमर अब्दुल्ला द्वारा इंडी गठबंधन पर नाराजगी व्यक्त करने के बाद आया है। अब्दुल्ला ने कहा था कि अगर आईएनडीआईए का गठन सिर्फ लोकसभा चुनावों के लिए हुआ था, तो इसे अब खत्म कर देना चाहिए।

संजय राउत ने कहा कि यकीनन इंडी गठबंधन को बरकरार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि ‘अगर हम इसे जिंदा नहीं रखेंगे, तो विपक्ष जिंदा नहीं रहेगा। ये लोग विपक्ष को खत्म कर देंगे। ये तानाशाह हैं। खतरनाक लोग हैं हमारे सामने।’

दिल्ली चुनाव का भी जिक्र

  • दिल्ली में हो रहे विधानसभा चुनाव पर संजय राउत ने कहा कि ‘आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों को लगता है कि दिल्ली में उनकी ताकत है। दोनों लोकसभा चुनाव में एक साथ लड़े, लेकिन एक भी सीट नहीं जीत पाए।’
  • उन्होंने कहा कि ‘महाराष्ट्र में भी हमने कहा है कि जो स्थानीय निकाय के चुनाव हैं, वह कार्यकर्ताओं के चुनाव हैं। वहां हमें अलायंस करना मुश्किल होता है। लेकिन लोकसभा और विधानसभा में जरूर हमारा गठबंधन रहेगा।’
  • संजय राउत ने आगे कहा कि ‘अलग-अलग पार्टियां अलग-अलग विचारधारा की हैं। हम सब लोकतंत्र, देश और लोगों के लिए एक साथ आते हैं, तो सभी को कुछ न कुछ कॉम्प्रमाइज करना पड़ता है।’

भाजपा का भी लिया नाम

संजय राउत ने एनडीए में रहने का अनुभव साझा करते हुए कहा कि ‘भाजपा बड़ी पार्टी है। जब हम एनडीए में थे, तब भाजपा बड़ा भाई होने के नाते सबको संभालकर आगे बढ़ती थी। वैसे ही हमारे यहां कांग्रेस बड़ी पार्टी है। हम सब को एक साथ लेकर चलने की जिम्मेदारी कांग्रेस की ही होनी चाहिए।’ 

राउत ने कहा कि ‘चर्चा लगातार होनी चाहिए। अगर चर्चा नहीं होगी, तो कोई भी गुट या गठबंधन ज्यादा दिन तक नहीं चल पाएगा।’