जिला उप निर्वाचन अधिकारी प्रकाश सर्वे ने एसआईआर के कार्यों का किया समीक्षा*

Must Read

*जिला उप निर्वाचन अधिकारी प्रकाश सर्वे ने एसआईआर के कार्यों का किया समीक्षा*

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 8 दिसंबर 2025/जनपद पंचायत बरमकेला के सभाकक्ष में अपर कलेक्टर एवं जिला उप निर्वाचन अधिकारी प्रकाश सर्वे की अध्यक्षता में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के कार्यों की प्रगति और अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हेतु बीएलए, बीएलओ , सुपरवाइजर, मास्टर ट्रेनर तथा अधिकारी, कर्मचारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने चल रहे पुनरीक्षण कार्य की महत्ता पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता ही निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता और विश्वसनीयता की आधारशिला है।

अपर कलेक्टर ने बीएलए को सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह करते हुए स्वच्छ एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने में सहयोग देने की बात कही। साथ ही बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई तथा कार्य के दौरान आने वाली चुनौतियों और कठिनाइयों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई, जिससे मास्टर ट्रेनर द्वारा आने वाले कठिनाइयों को सरलता से बताया। मतदाता सूची के इस विशेष गहन पुनरीक्षण को 10 दिसम्बर तक पूर्ण रुप से त्रुटियां को दूरकर गुणवत्तापूर्ण एवं सटीक पुनरीक्षण कार्य सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर तहसीलदार पुष्पेंद्र कुमार राज, नायब तहसीलदार मोहनलाल साहू, जनपद सीईओ अजय पटेल, सहित सभी बीएलओ सुपरवाइजर मास्टर ट्रेनर,बुथ लेबल अधिकारी उपस्थित थे।

- Advertisement -
Latest News

कृमिरोधक और आयरन गोली का सीएमएचओ डॉ निराला ने शिक्षिकों को दिया प्रशिक्षण*  

*कृमिरोधक और आयरन गोली का सीएमएचओ डॉ निराला ने शिक्षिकों को दिया प्रशिक्षण* *डॉ निराला ने शिशु, किशोर और माताओं...

More Articles Like This