तिब्बत में भूकंप के बाद चीन ने उठाया बड़ा कदम, माउंट एवरेस्ट के दर्शनीय क्षेत्रों को पर्यटकों के लिए किया बंद

Must Read

बीजिंग: चीन ने मंगलवार को तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के डिंगरी काउंटी में आये 6.8 तीव्रता के भूकंप के बाद माउंट एवरेस्ट के अपने हिस्से के दर्शनीय क्षेत्रों को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया। माउंट एवरेस्ट को माउंट क्यूमोलंगमा के नाम से भी जाना जाता है। डिंगरी दुनिया की सबसे ऊंची चोटी का आधार शिविर है। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, भूकंप के बाद कर्मचारी और पर्यटक सुरक्षित हैं।

95 लोगों की मौत, 130 घायल 

भूकंप मंगलवार को बीजिंग के समयानुसार सुबह नौ बजकर पांच मिनट पर आया था। क्षेत्रीय आपदा राहत मुख्यालय के अनुसार, भूकंप में 95 लोगों की मौत हो गई और 130 लोग घायल हुए हैं। डिंगरी संस्कृति और पर्यटन ब्यूरो के हवाले से सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि दर्शनीय क्षेत्र में होटल की इमारतें और आसपास के इलाके शामिल हैं। शिन्हुआ के अनुसार, चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर आया।

माउंट एवरेस्ट

 

तिब्बत में है माउंट एवरेस्ट का उत्तरी भाग

चीन-नेपाल सीमा पर स्थित, माउंट एवरेस्ट 8,840 मीटर से अधिक ऊंचाई पर है, जिसका उत्तरी भाग तिब्बत में स्थित है। इसे चीन जिजांग कहता है। मौसम के पूर्वानुमान से पता चला कि डिंगरी का तापमान शून्य से 18 डिग्री सेल्सियस नीचे से लेकर शून्य तक था। शिन्हुआ ने बताया कि माउंट एवरेस्ट के चीनी हिस्से में 2024 में 13,764 विदेशी पर्यटक आए, जो 2023 में दर्ज की गई संख्या से दोगुने से भी अधिक हैं। काउंटी ब्यूरो ऑफ कल्चर एंड टूरिज्म के अनुसार, अधिकतर पर्यटक सिंगापुर, मलेशिया, जर्मनी और फ्रांस जैसे देशों से थे।

- Advertisement -
Latest News

मासूम से दरिंदगी के खिलाफ प्रदेशभर में प्रदर्शन:मुंह पर काली पट्टी बांधकर कांग्रेसियों ने जताया विरोध

दुर्ग।' जिले में 6 साल की मासूम बच्ची से रेप और हत्या की वारदात ने पूरे प्रदेश को झकझोर...

More Articles Like This