पेट्रोल पंप में 500 के फुटकर लेने आया युवक, 50 हजार रुपये लेकर भागा

Must Read

मैनेजर हिरेंद्र ऑफिस में बैठकर हिसाब कर रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक पेट्रोल पंप पर आए। एक युवक ने मैनेजर से 500 रुपये का फुटकर मांगा। मैनेजर ने दूसरी ओर से फुटकर रुपये निकाले। इसी बीच युवक टेबल से 50 हजार रुपयों का बंडल उठाकर फरार हो गया।

  1. 500 रुपये का छुट्टा मांगने के लिए युवक पहुंचा मैनेजर के पास।
  2. युवक ने कोटा स्थित पुष्कर पेट्रोल पंप में चोरी को दिया अंजाम।
  3. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है बिलासपुर पुलिस।

 बिलासपुर। कोटा स्थित पुष्कर पेट्रोल पंप में फुटकर लेने के बहाने आया युवक मैनेजर के केबिन से 50 हजार रुपये ले भागा। इसकी जानकारी होते ही मैनेजर ने युवक को दौड़ाया। इस दौरान युवक अपने साथी की बाइक पर बैठकर भाग निकला।

चोरी की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोटा स्थित पुष्कर पेट्रोल पंप के संचालक संजय तुलस्यान ने बताया कि बुधवार सुबह मैनेजर हिरेंद्र ऑफिस में बैठकर हिसाब कर रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक पेट्रोल पंप पर आए।

एक युवक बाइक से उतरकर सीधे ऑफिस की ओर गया। उसने मैनेजर से 500 रुपये का फुटकर मांगा। टेबल के पास ही पेट्रोल की बिक्री के रुपयों का बंडल रखा था। मैनेजर ने दूसरी ओर से फुटकर रुपये निकाले। इसी बीच युवक ने टेबल से 50 हजार रुपयों का बंडल उठा लिया।

मैनेजर ने किया युवक का पीछा

युवक जैसे ही ऑफिस से बाहर निकला मैनेजर को इसकी जानकारी लग गई। वे तत्काल बाहर निकलकर युवक के पीछे गए। इसे देख युवक तेजी से भागकर अपने दोस्त की बाइक पर बैठ गया। इसके बाद युवक वहां से भाग निकले।

इधर, मैनेजर ने तत्काल इसकी जानकारी संचालक को दी। इसके बाद घटना की जानकारी कोटा थाने में दी गई। कोटा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर

पेट्रोल पंप में चोरी की जानकारी लगते ही कोटा थाना प्रभारी राज सिंह और उनकी टीम मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने पेट्रोल पंप के सीसीटीवी का फुटेज लिया है। इसमें युवकों की तस्वीर स्पष्ट नहीं है। इसके बाद पुलिस ने कोटा में लगे अलग-अलग सीसीटीवी फुटेज की जांच की है।

एक कैमरे में संदेहियों की स्पष्ट तस्वीर मिली है। इसके सहारे पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है। फिलहाल पुलिस को चोरों का सुराग नहीं मिल पाया है।

पहले भी हुई है लूट की कोशिश

कोटा स्थित पुष्कर पेट्रोल पंप में करीब डेढ़ साल पहले बंदूक की नोक पर लूट के प्रयास का मामला सामने आया था। तत्कालीन थाना प्रभारी दिनेश चंद्रा और उनकी टीम ने मामले की जांच कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपित को आर्म्स एक्ट के मामले में जेल भेजा गया था। इधर, बुधवार की सुबह हुई घटना के बाद पुलिस की टीम आसपास के गांव में संदेहियों की तलाश कर रही है।

- Advertisement -
Latest News

मासूम से दरिंदगी के खिलाफ प्रदेशभर में प्रदर्शन:मुंह पर काली पट्टी बांधकर कांग्रेसियों ने जताया विरोध

दुर्ग।' जिले में 6 साल की मासूम बच्ची से रेप और हत्या की वारदात ने पूरे प्रदेश को झकझोर...

More Articles Like This