पॉलिसी पर ज्यादा रिटर्न का लालच देकर हड़पे 3.47 करोड़, बैंक अधिकारी बनकर किया था फोन

Must Read

हरियाणा के फरीदाबाद में पॉलिसी पर ज्यादा रिटर्न का लालच देकर एक व्यक्ति के साथ तीन करोड़ 47 लाख रुपये से अधिक की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर उसने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

ऐसे शुरू हुआ ठगी का खेल

मच्छगर गांव निवासी रणबीर सिंह ने पुलिस से शिकायत की कि 2015 में उसके पास राजेश मेहरा नामक व्यक्ति का फोन आया जिसने अपने आपको आईडीबीआई फेडरल बैंक का अधिकारी बताते हुए कहा कि आपके दो लाख रुपये इस बैंक में जमा है, इसके अलावा आपकी तीन पॉलिसी भी बैंक में चल रही है लेकिन उनमें आपको रिटर्न बहुत कम मिल रहा है। फोनकर्ता ने शिकायतकर्ता से कहा कि अगर वह उसके अनुसार पॉलिसी लेता है तो उसे ज्यादा रिटर्न मिल जाएगा और कुछ सालों में उसका पैसा दोगुणा हो जाएगा।

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि राजेश मेहरा ने एजेंट रवि से उसकी बात कराई और फिर एजेंट उसे रेलिगेयर की तीन पॉलिसी के पेपर देकर चला गया। इस एजेंट ने उसको कहा कि आपको कुछ और पॉलिसी करानी पड़ेगी, जिसका भुगतान सीधा आपके खाते से बैंक के खाते में किया जायेगा। पीड़ित ने बताया कि इसके बाद जब जब उनका पैसा निवेश करने के लिए फोन आता, वह बैंक खाते के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान कर देता था।

पॉलिसियों की जानकारी मांगी तो टालमटोल करने लगा ठग

6 जनवरी को रवि का उसके पास पैसे के लिए फोन आया। शिकायतकर्ता के अनुसार उसने रवि से अपनी पॉलिसियों के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश की। लेकिन रवि ने जानकारी देने की बजाय बात को टालमटोल कर दिया। तब शिकायतकर्ताको पता चला कि उसके साथ पॉलिसी पर रिटर्न देने के नाम पर ठगी की गई है। पुलिस ने रणबीर की शिकायत पर राजेश मेहरा और रवि के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। (भाषा इनपुट्स के साथ)

- Advertisement -
Latest News

कृमिरोधक और आयरन गोली का सीएमएचओ डॉ निराला ने शिक्षिकों को दिया प्रशिक्षण*  

*कृमिरोधक और आयरन गोली का सीएमएचओ डॉ निराला ने शिक्षिकों को दिया प्रशिक्षण* *डॉ निराला ने शिशु, किशोर और माताओं...

More Articles Like This