सफलता की कहानी
*मनरेगा की मदद और अपनी मेहनत से आत्माराम बने बागवानी किसान*

*सब्जी की खेती से किसान ने किया 1 लाख 72 हजार की आमदनी*
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 7 दिसंबर 2025/जिले के ग्राम पंचायत भंडोरा के किसान आत्माराम पिता जोहितराम ने जनपद पंचायत बिलाईगढ़ की मनरेगा योजना से निजी डबरी निर्माण कराया है, जो सरकार की योजना से निशुल्क मदद है।आत्माराम के द्वारा डबरी में मछली पालन के साथ-साथ खेतों एवं बाड़ी में साख-सब्जी का उत्पादन किया जा रहा है। आत्माराम द्वारा विगत 2 वर्षो से मछली पालन एवं साग -सब्जी जैसे बैगन, करेला, भाजी, बरबट्टी आदि का उत्पादन कर अपने आर्थिक स्थिति को निरंतर सुधार किया जा रहा है। किसान आत्माराम ने सब्जियों की बिक्री कर 1 लाख 72 हजार रुपये आय प्राप्त कर चुके हैं।
